सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की आयोजित की गयी गोष्ठी
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर शशिशेखर सिंह द्वारा आज दिनांक 18.06.2024 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनर्स की गोष्ठी की गई । अपर पुलिस अधीक्षकने कहा कि जिले के अपराध नियंत्रण में पुलिस कर्मियों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है। जो लोग सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है । सेवानिवृत्त कर्मचारी भी हमारे अंग हैं, इसलिए अपराध नियंत्रण में आगे भी पुलिस को सहयोग करते रहें । उन्होंने सभी थाना प्रभारियों व प्रधान लिपिक को निर्देश दिया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनर्स को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए । यदि कोई समस्या आती है तो त्वरित निस्तारण होना चाहिए ।
उक्त गोष्ठी के दौरान प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा , उ0नि0 योगेश चन्द्र द्विवेदी, उ0नि0 सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
टिप्पणियां