सौरभ यादव ने की शानदार बल्लेबाजी, सहारा ने जीता मैच

सौरभ यादव ने की शानदार बल्लेबाजी, सहारा ने जीता मैच

लखनऊ। एसएमआर क्रिकेट कप अंडर-16 के लीग मैच में सीएसडी सहारा एकेडमी ने अशरफी क्रिकेट ग्राउंड को 296 रन से मात देकर बढ़त बना ली। इस मैच में सीएसडी सहारा के सौरभ यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाये।सीडीएस सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गवांकर 421 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आदित्य कृष्णा 17 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं सुजीत कुमार ने 44 बाल पर 68 रन बनाये, जबकि सौरभ यादव ने 14 चौका और एक छक्का की मदद से 95 बाल पर 116 रन का योगदान दिया। जय वर्मा ने 41 रन का योगदान दिया। ऋषभ ने 65 रन बनाये। वहीं अशरफी की पूरी टीम 125 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी और सीएसडी सहारा ने 296 रन से मैच को जीत लिया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां