नगर पंचायतों एवं डूडा विभाग के अंतर्गत समीक्षा बैठक

 नगर पंचायतों एवं डूडा विभाग के अंतर्गत समीक्षा बैठक

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं डूडा विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।जिलाधिकारी ने राज्य वित्त, 15वां वित, पंचम वित्त आयोग, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, वारिस प्रमाण पत्र, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वॉल पेंटिंग, एस डब्ल्यू एम, अपशिष्ट प्रबंधन, हाउस टैक्स, पॉलिथीन, अंत्येष्टि स्थल, दीनदयाल योजना, प्रकाश व्यवस्था, नगर सृजन योजना, सडक और नाली निर्माण, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन आदि कार्यों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसे शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय अपने आय के स्रोतों को बढावा दे। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कान्हा गौशाला व अस्थाई गौशालाओं का संचालन सही तरीके से किया जाए। ठंड को देखते हुए तिरपाल, बोरा, अलाव आदि की व्यवस्था रहे। साथ ही प्रतिदिन गोवंशों के खान-पान की व्यवस्था का निरीक्षण अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि जो मॉडल शाप की दुकानों का निर्माण हो रहा है, उनको तत्काल पूर्ण कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जो शौचालयों की स्थिति के बारे में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन द्वारा रिपोर्ट दी गई है, उसको तत्काल ठीक करा कर संचालन किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि एमआरएफ सेंटर मानिकपुर, राजापुर, मऊ में तत्काल विद्युत संयोजन कराएं। उन्होंने कहा कि डूडा विभाग विभाग के जो कार्यों की धनराशि शासन से स्वीकृति हुई है, उसमें टेंडर प्रक्रिया कराकर कार्य शुरू कराया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाना है, उसको भी तत्काल कराकर सूची डूडा को उपलब्ध कराए। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा से कहा कि जिन आवासों के लाभार्थियों को द्वितीय व तृतीय किस्त देना है, उन लाभार्थियों का जिओ टैग कराकर धनराशि दी जाए। साथ ही पीएम स्वनिधि योजना में प्रगति कराई जाए।इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डी के सतसंगी, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव, राजापुर बी एन कुशवाहा, मानिकपुर भारत सिंह, मऊ बीके त्रिपाठी, जिला समन्वय डूडा संतोष कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार आदि मौजूद रहे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल