मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की फिर से सुनवाई 4 जून को

मस्जिद प्रबंध समिति के दूसरे अधिवक्ता प्राचा ने सुनवाई की दी अर्जी

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की फिर से सुनवाई 4 जून को

प्रयागराज, 01 जून। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की चार जून 24 को दो बजे से फिर से सुनवाई होगी। शाही ईदगाह मस्जिद का कब्जा अवैध मानते हुए हटाने की मांग में दाखिल सिविल वादों की पोषणीयता पर मस्जिद पक्ष की आपत्ति पर दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने 31 मई को खुली अदालत में आदेश सुरक्षित कर लिया था।

इसके बाद मस्जिद प्रबंध समिति के अधिवक्ता महमूद प्राचा ने अर्जी देकर उन्हें सुनवाई का पूरा मौका देने की मांग की है। इनकी प्रार्थना है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से बहस करने के उनके अधिकार में किसी प्रकार व्यवधान न हो सुनिश्चित किया जाए और विपक्षी को सुने जाने के अधिकार का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संरक्षित किया जाय।

हालांकि कोर्ट ने कहा कि तसनीम अहमदी , महमूद प्राचा, हरिशंकर जैन आदि ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बहस की। मस्जिद की प्रबंध समिति की तरफ से अहमदी व सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से अन्य अधिवक्ता ने बहस पूरी की। प्राचा ने भी बहस की। फिर भी न्याय सिर्फ होना ही नहीं चाहिए न्याय होते दिखाई भी दे के सिद्धांत के आधार पर प्राचा को बहस करने के लिए 4 जून की तिथि नियत की गई है। कोर्ट ने महानिबंधक कार्यालय को पक्षों के सभी अधिवक्ताओं को जानकारी देने को कहा है। यह आदेश भगवान श्रीकृष्ण विराजमान कटरा केशव देव व अन्य कुल 18 सिविल वादों की फरवरी 24 से सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने दिया है।

Tags: Krishana

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस
अहमदाबाद। अहमदाबाद में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। शहर के कृष्णनगर क्षेत्र के 4 वर्षीय...
फ्रिज में शाट होने से घर में लगी आग, पांच साल की बच्ची फंसी
कसबा के विशेष सर्वेक्षण अमीन रजनीश कुमार एवं विशाल गुप्ता पर डीएम ने दिए करवाई के आदेश
 एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों के नेताओं ने भरी हुंकार
मंत्री नरेंद्र कश्यप का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेना सुनिश्चित करें : डीएम 
पुलिस की गाड़ी घेरकर गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी घायल