महिला थाना द्वारा 02 परिवारो के मध्य कराया गया सुलह समझौता
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे *'साथ-साथ' कार्यक्रम *(टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल)* के तहत आज दिनांक 28.01.2024 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थाना प्रभारी पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 02 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
01- प्रथम पक्ष – जुलेखा खातुन पत्नी मो0 वसिम निवासी मोहद्दीनपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – मो0 वसिम पुत्र स्व0 मो0 यासीन निवासी ग्राम- मोहद्दीनपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था । दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
02- प्रथम पक्ष – सीमा पुत्री कृष्णदेव निवासी काजीपुर धोबी टोला मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – धर्ममीन्द पुत्र रामसुरेश निवासी ग्राम- सवापार धोबी घटवा हरिहरपुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
टिप्पणियां