झाड़ी में मिला नवजात, इलाज के दौरान मौत
भागलपुर । जिले के सबौर थाना क्षेत्र के सरधो गांव के समीप झाड़ी में रविवार को एक नवजात फेंका हुआ मिला।
सूचना मिलने के बाद इसके बाद देखने वालों की भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई। लेकिन किसी ने भी नवजात को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। वहीं कुछ देर के बाद गांव के ही एक युवक अंकित कुमार वहां पर पहुंचे और उन्होंने बच्ची को उठाकर तुरंत सदर अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गई। युवक का कहना है कि जिस समय बच्ची झाड़ी में मिली उस समय वह जीवित थी। अगर थोड़ी देर पहले उसे डॉक्टर के पास ले जाया जाता तो उसकी जान बच भी सकती थी।
उल्लेखनीय हो कि सरकार बेटियों के लिए कई योजनाएं चल रही है। उसके बाद भी आखिर एक मां को अपनी नवजात बच्ची को क्यों फेंकना पड़ा यह सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं युवक के द्वारा बच्ची को बचाने का तो प्रयास जरूर किया गया लेकिन बच्ची नहीं बच पाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है।
टिप्पणियां