पूरब से पश्चिम तक आंधी और बारिश का कहर

मुंबई में हाल बेहाल, इंडिगो-एयर इंडिया ने जारी किये निर्देश

पूरब से पश्चिम तक आंधी और बारिश का कहर

नई दिल्ली। मानसून से पहले देश के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान, बिजली और गरज के साथ मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कुछ इलाकों में 110 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। खराब मौसम के चलते होने वाली घटनाओं में गुजरात में 14 लोगों की जान चली गई है, जबकि बिहार में भी बिजली की चपेट में आने से 6 लोग मारे गए हैं। मौसम विभाग ने अभी कम से कम दो दिन और मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और गरज के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है।
 
इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
आईएमडी ने 12 मई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। 7 मई को उत्तराखंड में छिटपुट ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। 7 से 10 मई तक पूर्वी व पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
 
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर 70-110 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलीं। ओडिशा, विदर्भ, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तराखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर 31-70 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं।
 
मुंबई में बारिश से हवाई यातायात भी प्रभावित
देश भर में बदली मौसमी दशाओं के बीच मुंबई और उसके आसपास के जिलों में मंगलवार शाम अचानक आए तूफान के बाद भारी बारिश हुई। बारिश ने लोगों को जहां भीषण गर्मी से राहत दी वहीं, उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और सड़क यातायात के साथ ही हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। उड़ानों में देरी के साथ ही लोकल ट्रेन और अन्य ट्रेन भी देरी से चलीं। विमानन कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो ने मुंबई से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की। 
 
एयर इंडिया-इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
मुंबई में भारी बारिश के कारण उड़ानों में देरी हुई। जिसके बाद विमानन कंपनी इंडिगो और एयर इंडिया ने मुंबई से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की। एयर इंडिया ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि तूफान और बारिश के कारण प्रतिकूल मौसम की स्थिति मुंबई में उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है। इसके चलते मुंबई से आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों में देरी या डायवर्जन हो सकता है। हम इन व्यवधानों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं, इंडिगो एयरलाइन कंपनी ने कहा कि मुंबई और हैदराबाद में प्री-मानसून बारिश से हलचल मची हुई है। इसके कारण उड़ानों में कुछ देरी भी हो रही है। ऐसे में हमारी टीमें आसमान साफ होने तक यात्रियों की सहायता के लिए तैयार हैं। 
 
गुजरात में 14 लोगों की मौत
गुजरात के 253 में से 168 तालुकों में बेमौसम बरसात हुई। राज्य आपदा संचालन केंद्र के मुताबिक, खेड़ा, गांधीनगर, मेहसाणा और वडोदरा जिलों में 25 से 40 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई। सोमवार को अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, दाहोद, अरावली और वडोदरा जिलों में बिजली गिरने, करंट लगने, पेड़, मकान और होर्डिंग गिरने जैसी वर्षाजनित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। रविवार को अहमदाबाद के वीरमगाम में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों तक राज्य भर में गरज के साथ छींटे पड़ने और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
 
बिहार के सीएम ने आर्थिक मदद की घोषणा की
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान बिजली गिरने से छह लोगों की जान चली गई है। पटना जिले में तीन लोगों की जान गई है, जबकि गया, अरवल और गोपालगंज जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। अधिकारियों ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी सलाह का पालन करने की अपील की। पिछले महीने राज्य में बिजली गिरने और आंधी-तूफान में 90 से अधिक लोग मारे गए थे।
 
राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी तूफान
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार रात को तेज आंधी आई, जिससे कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पाली जिले में तेज हवा के चलते चलती मालगाड़ी से चार कंटेनगर गिर गए, लेकिन इसमें किसी को चोट नहीं लगी है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश भी हुई है। उदयपुर के वल्लभनगर में 56 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं तेज आंधी और भारी बारिश की संभावना जताई है।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश में जश्न, आतंकियों को मिला करारा जवाब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश में जश्न, आतंकियों को मिला करारा जवाब
भारतीय सेना ने 15 दिन में लिया आतंकी हमले का बदला, हाजी जमालुद्दीन अल्वी ने प्रधानमंत्री मोदी की रणनीति की...
जनपद के दस स्कूलों सहित विभिन्न संस्थानों एवं स्थानों पर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
ये नया भारत है, मोदी हैं तो मुमकिन है-राजेन्द्रनाथ तिवारी
ब्लैक आउट , रात 8 बजे से 8.30 तक सभी से लाइट बंद करने की अपील
सेना ने ढेर किया पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने, पटाखे फोड़कर बढाया मनोबल
“ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु कराया गया सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल
एसपी ने किया नवनिर्मित पुलिस चौकी सिविल लाईन का उद्घाटन