गढ़वा में पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़, थाना प्रभारी जख्मी

गढ़वा में पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़, थाना प्रभारी जख्मी

गढ़वा। गढ़वा में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ रविवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गढ़वा के रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के मेडिका रेफर कर दिया है। शंकर प्रसाद कुशवाहा के बांह में गोली लगी है। जख्मी रंका थाना प्रभारी को उनके साथी जवान ऑपरेशन के इलाके से बाहर ले गये और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद उन्हें रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव के जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जानकारी पाकर रंका थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ ढेंगुरा जंगल पहुंचे। जैसे वो जंगल पहुंचे पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। काफी घंटों तक चली मुठभेड़ के बीच रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को कलाई में गोली लगी है। एक गोली उनको सीने में लगी थी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण सीने में लगी गोली का असर नहीं हुआ।आशंका जताई जा रही है कि जेजेएमपी के नक्सलियों को भी गोली लगी है।बताया जा रहा है कि जेजेएमपी के कमांडर टुनेश का दस्ता था, जिसके साथ मुठभेड़ हुई है। एसपी गढ़वा दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को मुठभेड़ के दौरान कलाई में गोली लगी है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है। आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि जख्मी थाना प्रभारी को इलाज के लिए रांची के मेडिका रेफर किया गया है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने फणीश्वरनाथ रेणु के परिजनों से की मुलाकात,रेणु की कुटिया में बिताए पल जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने फणीश्वरनाथ रेणु के परिजनों से की मुलाकात,रेणु की कुटिया में बिताए पल
अररिया।जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सिमराहा के औराही गांव स्थित आंचलिक साहित्य के सृजनकर्ता फणीश्वरनाथ रेणु के घर...
सोनीपत: पानी निकासी की मांग बीडीपीओ दफ्तर पर धूना प्रदर्शन
प्रधानमंत्री माेदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित एवं सशक्त : सांसद चिंतामणि महाराज
थाना कोतवाली नगर पुलिस से हुई मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं मौके से अन्य 01 गिरफ्तार किया गया
सड़क-यात्री सुरक्षा का भी होगा मुकम्मल इंतजाम
प्यासे की प्यास बुझाने से बड़ा कोई धर्म नहीं  सेवा पथ समिति ने स्वर्ग आश्रम  में लगाया ठंडे पानी का कूल पॉइंट
प्रदेश सरकार सामाजिक संवेदनशीलता और जनभावनाओं के प्रति प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री देवड़ा