भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में डूबे मालवाहक के चालक दल को सुरक्षित बचाया
सभी को प्राथमिक उपचार के बाद न्यू मंगलौर पोर्ट लाया गया
नई दिल्ली । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मैंगलोर से लगभग 60-70 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में डूबे मालवाहक जहाज एमएसवी सलामत से चालक दल के छह सदस्यों को सफलतापूर्वक बचाया है। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार को सुरक्षित रूप से न्यू मंगलौर पोर्ट लाया गया है, जहां बचाए गए चालक दल से बातचीत करके जहाज के डूबने की परिस्थितियों का पता लगाया जाएगा। स्थानीय अधिकारी बचाए गए चालक दल के साथ बातचीत करके जहाज के डूबने की परिस्थितियों का पता लगाएंगे।
आईसीजी के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि मालवाहक जहाज एमएसवी सलामत 12 मई को मंगलौर बंदरगाह से रवाना होकर लक्षद्वीप के कदमत द्वीप के रास्ते सीमेंट और निर्माण सामग्री का मिश्रित माल ले जा रहा था। यह जहाज 14 मई को सुबह 5:30 बजे मैंगलोर से लगभग 60-70 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में पानी में डूबने लगा और अंततः डूब गया। जहाज पर सवार चालक दल के छह सदस्य अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए और छोटी नाव में चढ़ गए। समुद्र से गुजर रहे पारगमन जहाज एमटी एपिक सुसुई ने कर्नाटक के सुरथकल के तट से लगभग 52 समुद्री मील दूर छह जीवित लोगों के साथ एक छोटी नाव को बहते हुए देखा।
एमटी एपिक सुसुई के चालक दल ने यह देख आईसीजी को 14 मई को 12.15 बजे संकट चेतावनी की सूचना दी। इसके बाद क्षेत्र में नियमित गश्त पर आईसीजी जहाज विक्रम को तुरंत उस स्थान की ओर मोड़ दिया गया। तटरक्षक दल ने तेजी से सभी छह जीवित लोगों को डिंगी (छोटी नाव) से ढूंढ निकाला और सुरक्षित रूप से बचा लिया। बचाए गए चालक दल के सदस्यों की पहचान इस्माइल शरीफ, अलेमुन अहमद भाई घावदा, काकल सुलेमान इस्माइल, अकबर अब्दुल सुरानी, कसम इस्माइल मेपानी और अजमल के रूप में हुई है। प्रारंभिक रिपोर्टों में बाढ़ का सटीक कारण नहीं पता चल सका है। सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद न्यू मंगलौर पोर्ट लाया गया है।
इस बीच, भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि मालवाहक जहाज एमटी आर ओशन पर सवार होकर कर्नाटक के कारवार बंदरगाह पर पहुंचे एक पाकिस्तानी नागरिक को बंदरगाह अधिकारियों ने भारत में प्रवेश से वंचित कर दिया। इराक से बिटुमेन लेकर आ रहा यह जहाज 12 मई को 14 भारतीय चालक दल के सदस्यों, दो सीरियाई और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ बंदरगाह पर पहुंचा था। जहाज का कप्तान भी भारतीय था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर निश्चल कुमार ने निर्देश दिया था कि पाकिस्तान और भारत के बीच बिगड़ते संबंधों के कारण पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिकों को जहाज से नहीं उतरना चाहिए।
टिप्पणियां