मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जनवरी को 2500 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जनवरी को 2500 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।युवाओं को नियुक्ति पत्र निजी क्षेत्र के लिए दिया जायेगा।इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में किया जायेगा।
युवाओं को नियुक्ति पत्र अरविंद टेक्सटाइल, किशोर एक्सपोर्ट, श्री गणपति क्रिएशन, अर्बन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, मैट्रिक्स क्लोथिंग, वेलेंसिया अपैरल्स एवं ओरिएंट क्राफ्ट टेक्सटाइल कंपनियों के लिए सौंपा जायेगा।इससे पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन कर करीब 56 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में ऑफर लेटर प्रदान किया गया है।
सरकार की योजना अनुसार राज्य के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नियोजन सुनिश्चित करना है, जिन कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा, उनमें से अधिकांश कंपनियां ओरमांझी के कुल्ही में स्थित हैं। दिसंबर 2021 में कुल्ही इंडस्ट्रियल एरिया में कई टेक्सटाइल प्लांट्स का शुभारम्भ किया गया था।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां