पलामू में बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत
पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची रोड रेडमा में पंकज धर्म कांटा के पास शनिवार को राइडर बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते युवक सड़क किनारे गिरा और उसके सिर में गंभीर चोटे आई। उसे एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया, जहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची ले जाने के क्रम में मौत हो गई। युवक की पहचान रांची रोड रेडमा निवासी 39 वर्षीय जितेंद्र तिवारी के रूप में हुई है। जितेंद्र अपनी बहन के घर रेडमा में ही डालटनगंज-रांची मुख्य सड़क को पार करके जा रहा था। सड़क पार करके गली में घुसने से पहले ही उसे चियांकी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार राइडर बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। निवर्तमान वार्ड पार्षद विवेकानंद त्रिपाठी ने जिला प्रशासन एवं सरकार से जितेंद्र की पत्नी को नौकरी दिलाने की मांग की है। सड़क किनारे दुकान के बाहर 15-20 फीट तक टाइल्स सहित अन्य सामान रखने से अतिक्रमण होने पर चिंता जताई है और कार्रवाई करने की अपील नगर निगम से की है।
टिप्पणियां