खेल के मैदान में बोडोलैंड की पहचान की नयी धमक: मोदी

देशों, संस्कृतियों, लोगों को एक सूत्र में बांधते हैं बुद्ध के विचार

खेल के मैदान में बोडोलैंड की पहचान की नयी धमक: मोदी

  • मन की बात में पीएम ने पेड़ लगाने के लिए देशवासियों से किया आह्वान

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जिस बोडोलैंड की पहचान कभी संघर्ष ही हुआ करती थी वह बोडोलैंड आज खेल के राष्ट्रीय मंच पर नयी पहचान के साथ खड़ा हो गया है और वहां जारी फुटबॉल टूनार्मेंट में 70 हजार से ज्यादा फुटबॉल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिससे यह आयोजन क्षेत्र में नई क्रांति का सूचक बन गया है।  

मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' की 123 रिपीट 123 वीं कड़ी में रोचक अंदाज में कहा आप एक तस्वीर की कल्पना कीजिए। सुबह की धूप पहाड़ियों को छू रही है, धीरे-धीरे उजाला मैदानों की ओर बढ़ रहा है, और उसी रोशनी के साथ बढ़ रही है फुटबॉल प्रेमियों की टोली। सीटी बजती है और कुछ ही पलों में मैदान तालियों और नारों से गूंज उठता है। हर पास, हर गोल के साथ लोगों का उत्साह बढ़ रहा है। आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी खूबसूरत दुनिया है। साथियों, ये तस्वीर असम के एक प्रमुख क्षेत्र बोडोलैंड की वास्तविकता है। उन्होंने कहा कि जो बोडोलैंड कभी अशांत था आज अपने एक नए रूप के साथ देश के सामने खड़ा है। वहां के युवाओं में जो ऊर्जा है, जो आत्मविश्वास है वह फुटबॉल के मैदान में सबसे ज्यादा दिखता है। बोडो टेरिटोरियल क्षेत्र में, बोडोलैंड सीईएम कप का आयोजन हो रहा है। ये सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, ये एकता और उम्मीद का उत्सव बन गया है।

मोदी ने कहा है कि हालात यह हैं कि क्षेत्र में 3700 से ज्यादा टीमें, करीब 70 हजार खिलाड़ी और उनमें भी बड़ी संख्या में हमारी बेटियों की भागीदारी की है। ये आंकड़े बोडोलैंड में बड़े बदलाव की गाथा सुना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भगवान बुद्ध के विचारों में दुनिया को एक सूत्र में बांधने की शक्ति है और यही वजह है कि वियतनाम में जब भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष पहुंचे तो वहां राष्ट्रीय महोत्सव का माहौल बन गया और डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनके दर्शन किये।

उन्होंने कहा,पिछले दिनों मुझे वियतनाम के बहुत से लोगों ने विभिन्न माध्यमों से संदेश भेजे जिनकी हर पंक्ति में श्रद्धा, आत्मीयता और मन को छूने वाली भावनाएं थीं। वो लोग भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन कराने के लिए भारत के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहे थे। उनके शब्दों में जो भाव थे वो किसी औपचारिक धन्यवाद से बढ़कर थे। मोदी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत देश में करोड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा,आप भी अपने आपके गाँव या शहर में चल रहे ऐसे अभियान में जरूर हिस्सा लीजिए। पेड़ लगाइए, पानी बचाइए, धरती की सेवा कीजिए, क्योंकि जब हम प्रकृति को बचाते हैं, तो असल में हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करते हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: तिलक वर्मा से उम्मीदें कायम, चहल रहे विकेट विहीन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: तिलक वर्मा से उम्मीदें कायम, चहल रहे विकेट विहीन
साउथैम्प्टन।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा एक...
डाक सेवा सुविधा या व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज का ऐसा अभिन्न हिस्सा है: मुख्यमंत्री डाॅ यादव
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स काे दी शुभकामनाएं
लोक निर्माण विभाग का वृहद वृक्षारोपण अभियान आज, एक दिन में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे
महाकुम्भ क्षेत्र में कचरा हटाने की जनहित याचिका निस्तारित
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : दस दिवसीय प्रशिक्षण कराने के इच्छुक अभ्यर्थियों से मांगा आवेदन
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन