राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने भाजपा सरकार मे गरीबो के कल्याणकारी योजना
गुरमा,सोनभद्र। समाज कल्याण एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने शनिवार के दिन ग्राम पंचायत कनछ मे शिविर लगाकर जरूरत मंद,असहाय निर्धन एव वृद्धाजनो के बिच कंबल वितरण किये। इस अवसर पर राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने भाजपा सरकार मे गरीबो के कल्याणकारी योजना चलायी जा रही है। जिससे जरूरत मंदो की समस्याओ का निराकरण हो सके। प्रदेश सरकार गरीबो एव जरूरत मंदो भीषण ठंड एव शीतलहर को देखते हुए जगह जगह कंबल वितरण की जा रही है।
इसी क्रम आज ग्राम पंचायत कनछ के शिविर लगाकर कंबल वितरण की जा रही जिससे निर्धन, असहाय , वृद्ध एंव विकलांगो को तकरीबन एक हजार से अधिक कंबल वितरण किया गया, राज्य मंत्री ने मौजूद एसडीओ ओबरा को निर्देशित करते हुए कहा की समुचे तहसील के ग्राम पंचायतो मे शिविर लगाकर जरूरत मंदो को चिन्हित कर कंबल वितरण के निर्देशित दिए। इस अवसर पर ओबरा एसडीएम प्यारेलाल मौर्य के अलावा जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन पासवान, ग्राम प्रधान कनछ कन्हई प्रसाद गौड़, संदीपदेव पांडे, गोरखनाथ गोंड, शिवकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां