जिले के विकास व स्वस्थ्य समाज के लिए बच्चों का स्वस्थ्य होना जरूरी

जिले के विकास व स्वस्थ्य समाज के लिए बच्चों का स्वस्थ्य होना जरूरी

बिजनौर - मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि जिले के विकास व स्वस्थ्य समाज के लिए बच्चों का स्वस्थ्य होना जरूरी है, उन्होंने निर्देश दिए कि कुपोषण मुक्त गांव की संकल्पना को सिद्ध करने एवं गांवों को शत-प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाये जाने के लिए प्रभावी कदम उठायें जाये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को बैठक में बैठक की सही सुस्पष्ट पीपीटी बनवाने के निर्देश दिए जिससे विंदुओं की समीक्षा करने में आसानी हो सके। और बाल विकास योजनाओं की प्रगति में सक्रियता कम प्रदर्शित होने पर निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कार्य दायित्वों में तत्काल सुधार करें।
 
मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा  विकास भवन सभागार में बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आयोजित डिस्ट्रिक कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0 को यह भी निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि जो अति गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे हैं, वह अनिवार्य रूप से एन0आर0सी0 सेन्टर पर भर्ती कराये जाये और उनके स्वास्थ्य का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये।
 
उन्हें निर्धारित मात्रा के अनुरूप पुष्टाहार व दवाएं उपलब्ध करायी जाये, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, उक्त महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पोषण ट्रैकर एप पर प्रत्येक दशा में वास्तविक डाटा को शत -प्रतिशत अपलोड किया जाए। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर होने वाली समस्त ऑनलाइन फीडिंग में पुष्टाहार फीडिंग अपेक्षित होने के साथ-साथ वजन, होम विजिट, सीबीई गतिविधियों आदि की फीडिंग शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
 
उन्होंने डीपीओ एवं सीडीपीओ को निर्देश दिए कि हॉट कूक्ड योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस चूल्हा एवं सिलेंडर मानक के अनुरूप उपलब्ध कराते हुए राशन के सही वितरण के लिए टेकहोम कार्य योजना बनाएं।उन्होंने निर्देश दिए कि एमओआईसी, सीडीपीओ आपसी समन्वय से ई-कवच पोर्टल अपडेट कराए। वीएचएनडी के दौरान बच्चों के वजन लेकर दवाओं की किट उपलब्ध कराई जाए। पोर्टल पर उपलब्ध बच्चों का नियमित फॉलोअप हो।
 
साथ ही उन्होंने मैम चिंहित बच्चों के पोषण श्रेणी में सुधार एवं उनकी स्वास्थ्य जांच एवं प्रबंधन, एनीमिया मुक्त भारत, बच्चों का आधार नामांकन, पोषण माह के क्रियांवयन, पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों के आधार सत्यापन, आंगनबाड़ी केंद्रों की जिओ टैगिंग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर  आदि की बिंदुवार गहन समीक्षा की गयी।इस अवसर पर परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी, शाश्वत आनंद सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
 
 
 
Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा  डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा 
    बदायूं। सोमवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की
डीएम ने विश्व क्षयरोग दिवस पर हस्ताक्षर कर किया जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
उत्तराखंड एसटीएने किया 52 लाख की ठगी का खुलासा,पंजाब से चार गिरफ्तार
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अली फरशोरी का बरेली मे स्वागत 
महाराष्ट्र में भाजपा नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक बुधवार को 
प्रधानमंत्री मोदी से असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा ने की मुलाकात
जल स्रोतों के संरक्षण के लिए जनांदोलन करेगा गंगा समग्र