कैराना लोकसभा में इकरा हसन ने की ऐतिहासिक जीत दर्ज
चुनाव में स्थानीय मुद्दे पड़े भारी
On
पश्चिम यूपी में भारी पड़ी राजपूतों की नाराजगी
शामली- कैराना लोकसभा 02 पर मुनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को बंपर वोटो से हराकर जीत दर्ज की है।जीतने के बाद क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा उन्हें उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें जीत की बधाई दी।बताया जाता है कि जीत की नींव पूर्व में हुई ननोता में क्षत्रियों की पंचायत में ही लगभग तय हो चुकी थी जिसमे पूर्व के घटनाक्रम को लेकर लोगों में नाराजगी थी जिसका फायदा सीधे तौर पर इकरा हसन को जीत के रूप में देखने को मिला है।
क्षत्रियों को अन्य समाज के लोगों का साथ भी भरपूर मिला और उन्ही की तर्ज पर बीजेपी के खिलाफ समाजवादी की इकरा हसन को समर्थन मिलता गया। हालांकि क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि प्रत्याशी को लेकर पहले ही कार्यकर्ता उदासीन दिख रहे थे और स्थानीय लीडर्स भी उनके कार्यक्रम अपने क्षेत्र के गांव में सही से नही करवा पाए बल्कि अगर यह कहना भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा कि कार्यक्रम ही नही करवा पाए जिसका खामियाजा सत्तादल के सांसद प्रदीप चौधरी को उठाना पड़ा।
जबकि शुरुवाती राउंडों में बीजेपी सांसद को बढ़त मिली लेकिन बाद के राउंडो में पिछड़ते चले गए और एक बड़े अंतर से चुनाव हार गए।जनता में प्रत्याशी को लेकर काफी नाराजगी रही और उस नाराजगी को कुछ लोगों ने जानबूझकर हवा दी।लोगों में यहां तक चर्चाएं हैं कि कुछ लोग सांसद प्रदीप चौधरी के साथ दिखे लेकिन वोट डलवाने में नाकाम रहे।उसी तरह की नाकामी पूर्व में हुए नगर पंचायत के चुनाव में भी देखने को मिली थी जिसमे जलालाबाद नगर पंचायत और थानाभवन नगर पंचायत काफी चर्चा में रही।पार्टी का 400 पार का नारा भी हुआ हवा हवाई और 300 सीटें पकड़ने के लिए भी पार्टी को संघर्ष करना पड़ा।अब देखना यह कि केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी या मिली जुली सरकार।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां