हिना ने लगाया रेहाना चौधरी पर मारपीट का आरोप
On
अलीगढ। रसलगंज स्थित दानपुर कम्पाउण्ड की एक महिला ने अपनी भाभी पर बहन के साथ मारपीट करने के बाद झूॅठा मुकद्मा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। इस महिला ने क्षेत्रीय पुलिस पर भी उसके द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर कोई भी कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया। सोमवार को तस्वीर महल चौराहा स्थित प्रेसक्लब में थाना बन्नादेवी क्षेत्रान्तर्गत दानपुर कम्पाउण्ड निवासी हिना खान ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि घटना 4 अगस्त 2023 की है। रेहाना चौधरी ने उसकी बहन इरम पर जान लेवा हमला बोल दिया था। हमलावर रेहाना चौधरी पीडिता भाभी भी है। हिना ने बताया कि जब कि उसकी बहन इरम की ऑख पर गंभीर चोट लगी थी। जिनका मेडिकल में डॉक्टरी परीक्षण लेकिन इसके बाद भी रेहाना चौधरी ने उसके और बहन के विरूद्व थाना बन्नादेवी में झॅूठा मुकद्मा दर्ज करा दिया। इस संबंध में वह एसएसपी से भी मिली और घटना के बारे में अवगत कराया। लेकिन पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की है। उसका आरोप था कि पुलिस राजनैतिक दबाव के कारण रेहाना चौधरी के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है।
Tags: Aligarh
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां