मुख्य सड़क पर फल वा सब्जी मंडी जनहित में बाधक

उतरौला(बलरामपुर)।  उतरौला तहसील क्षेत्र में सब्जी मंडी स्थल निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है।सब्जी मंडी के आढ़तियों ने  सब्जी मंडी नही तो वोट नही का बोर्ड लगाकर विरोध जताया है। वही सब्जी मंडी निर्माण की मांग को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी बलरामपुर अरविन्द सिंह को सौंपा।दिए ग‌ए पत्र में कहा है कि क्षेत्र में नवीन सब्जी मंडी निर्माण की मांग पिछले 15वर्षों से की जा रही है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की ग‌ई।सब्जी मंडी न होने से सब्जी व फल के थोक व्यवसाई विशाल टाकीज के पास गोंडा मोड़ पर प्राइवेट दुकानों में किराये पर लेकर सब्जी का कारोबार कर रहे हैं ।

जिसके चलते सुबह 7बजे से 11बजे तक जाम की स्थित बनी रहती है।यही हाल राजकीय बालिका इंटर कालेज के आस पास व हाटन रोड तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे की है।फल व सब्जी के थोक विक्रेताओं का लाइसेंस बना हुआ है इस क्षेत्र में सब्जी व फल की अधिक खपत होने के कारण बाहर से भी काफी तादाद में आवक रहती है।मंडी समिति उतरौला के अधीनस्थ अधिकारी ,कर्मचारी अथवा पूर्व में उप जिलाधिकारी द्वारा नवीन मंडी निर्माण हेतु प्रयास कर तत्कालीन एडीएम बलरामपुर को फाइल भेजी ग‌ई थी,जो किन्हीं कारणों से वह फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी ग‌ई।

उतरौला क्षेत्र में सब्जी व फल व्यवसायी नवीन मंडी के लिए तरस रहे हैं।हालत यह है कि मंडी समिति कार्यालय क‌ई वर्षों से किराये के भवन में चल रहा है सब्जी मंडी का निर्माण हो जाने से उतरौला तहसील क्षेत्र के रेहरा बाजार,सादुल्लाह नगर,महुवा बाजार ,महदेइया बाजार,हाशिमपारा,श्रीदत्तगंज, आदि क्षेत्र सीधे तौर पर उतरौला के मंडियों से जुड़ जाएगें जिससे क्षेत्र के सब्जी व फल व्यापारियों के समस्या ओं का समाधान पूर्ण रूप से हो जाएगा।‌श्री हुसैन ने आग्रह करते हुए कहा है कि व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र में भूमि चिन्हित कराकर नवीन मंडी स्थल‌ का निर्माण कराना जनहित में आवश्यक है।

Tags: Balrampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति