रोशनी आई बैंक के द्वारा नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन
रोशनी आई बैंक के द्वारा सहारनपुर में आज नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया l इसमें डॉक्टर के द्वारा आँखों की जांच की गई
सहारनपुर । रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष व रोशनी मानव सेवा ट्रास्ट के अध्यक्ष सूरज जैन ने बताया कि आज सहारनपुर में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें नेत्रों की जांच कर दवाइयां वितरित कर बताया गया कि हमें किस तरह से अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं I उन्होंने बताया कि नेत्र जांच शिविर में मुख्य अतिथि सहारनपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक समेत कई अन्य अधिकारियों मैं पहुंच कर कैंप आयोजको की जमकर सरहना की I शिविर में अध्यक्ष सूरज जैन ने यह भी बताया कि आई रोशनी बैंक के द्वारा समय-समय पर नेत्र जाँच शिविर का आयोजन सामाजिक हित मे किया जाता है I नेत्र जाँच शिविर में रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष सूरज जैन एवं एचपीसीए ऑल इंडिया सहारनपुर की महिला अध्यक्ष पब्लिक रोशनी आई बैंक सहारनपुर की संरक्षक नीरू सिंह, मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष हरप्रीत कौर, मानव अधिकार जागृति संगठन की राष्ट्रीय सचिव उपमा सिंह,जिला अध्यक्ष अश्वनी राठौर के अलावा रोशनी आई बैंक के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियां