पशु आश्रय में गोवंश को नोच रहे कुत्ते : जिम्मेदार साधे चुप्पी
सरकार के लाखों रुपये में बनी गौशालाओं की व्यवस्था बद से बद्तर
On
बीडीओ पसगवा मोहित कौशिक ने झाड़ा पल्ला
जंगबहादुरगंज-खीरी। पसगवां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सुनौरा की लाखो रुपये की लागत से बनी गोशाला में मरी हुई गाय को कुत्ते खा रहे हैं।इसको लेकर मानवता शर्मसार हो रही है और अधिकारी मामले पर कार्यवाही करने की बजह जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे है।गौशालाओ में मृत पड़ी पशुओं की फ़ोटो वायरल होने के बाद भी जिले के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। वहीं योगी सरकार के गोरक्षक व हिन्दूवाहिनी का वीणा उठाने बाले नेता भी इस घटना से अंजान बने हुए हैं।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाया है बेसहारा घूम रहे मवेशियों के लिए सरकार ने जगह जगह पशु आश्रय केंद्र बनवा रखा है उनकी देखरेख के लिए कर्मी भी लगाए गए हैं
लेकिन वही कर्मी सरकार की मंशा पर पूरी तरह से पानी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पसगवां के सूनोरा में बनी पशु आश्रय केंद्र पर देखने को मिला।यहां पर एक मृत पड़ी गाय को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे।इस पशु आश्रय केंद्र में आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिल रही है लेकिन प्रधान से लेकर प्रशासनिक अधिकारी किनारा काटते नजर आते है।सैक्रेटरी ने पशुओं की मौत को बीमारी का कारण बताया है फिलहाल जिम्मेदार खंड विकास अधिकारी मोहिंत कौशिक समेत आलाअधिकारी ऐसी घटना को नजर अंदाज करते दिखाई दे रहे हैं इस घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।
बीडीओ मोहित कौशिक ने काटा किनारा
इस संदर्भ में जब बीडीओ मोहित कौशिक से बात की गई तो उन्होंने उन्होंने यह कहकर किनारा कर लिया कि मैं अभी मीटिंग में हूँ। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप राठौर का कहना है कि बीमारी के कारण पांच पशु बीमार हो गए थे।जिसमें दो पशु का इलाज कराया गया था तीन पशुओं की मौत हो गई तो गोशाला में पड़े थे।उन्होंने का की कर्मचारियों की लापरवाही रही कि वो पशुओं का संस्कार नही करा पाये।
Tags: Lakhimpur Kheri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां