डीएम ने जागरूकता एवं प्रचार प्रसार एलईडी वैन का किया निरीक्षण

डीएम ने जागरूकता एवं प्रचार प्रसार एलईडी वैन का किया निरीक्षण

 

बदायूँ। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ईवीएम एवं वीवी पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचारप्रसार हेतु श्रव्य-दृश्य उपकरण युक्त वाहन चलाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल के साथ राजकीय महिला महाविद्यालय में निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एलईडी  गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। मतदाता ईवीएम वोटिंग मशीन से अपने मताधिकार का प्रयोग के संबंध में जागरूक किए जाएगें। डीएम ने जनपद वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता हो। चुनाव होने पर शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग सही तरीके से कर सके।

जनपद में 03 एलईडी वैन प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु 25 जनवरी से 09 फरवरी तक जनपद के 03 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 112 बिसौली, 115 बदायूँ एवं 116 शेखूपुर में भ्रमण किया जाएगा। 10 फरवरी से 25 फरवरी तक जनपद के अवशेष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 113 सहसवान, 114 बिल्सी एवं 117 दातागंज में एलईडी वैन द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक आरओ मुख्यालय तहसील मुख्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्रों पर स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत 10 जनवरी से कराना तथा मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम 25 जनवरी से प्रारम्भ हो गया है, जो कि फरवरी माह के अन्त तक समाप्त किया जाएगा। प्रत्येक मोबाइल वैन में प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु रखे जाने वाले ईवीएम एवं वीवी पैट के सुरक्षित भण्डारण एवं रख रखाव के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का कडाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 115 बदायूँ में संचालित एलईडी वैन के साथ ईवीएम में 60 नये महिला मतदाताओं एवं जनसामान्य मतदाताओं द्वारा वोट कास्ट किया जा चुका था। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं मतदान किया गया। मतदान की महत्ता के संबंध में उन्होने उपस्थित जन सामान्य को अवगत कराया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बालोद/रायपुर। डौंडी थाना क्षेत्र के राजा तालाब के पास रविवार काे पिकनिक मनाने गए एक युवक की मामूली विवाद में...
महाकुंभ में गैर ह‍िन्‍दुओं का प्रवेश वर्ज‍ित कर देना चाह‍िए : पं. धीरेंद्र शास्त्री
ओवरब्रिज पर ज्वाइंटर के दर्जन भर गड्ढे बन रहे राहगीरों के परेशानी का सबब 
यूपी उपचुनाव के बीच क्यों अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी
रेल यात्री मर्डर केस में तीन आरोपी लूट के समान व चाकू के साथ गिरफ्तार
पर्व में ही नहीं सफाई को जीवन का हिस्सा बनाये-डॉ ए के गुप्ता
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा और महापौर ने छठ पूजा घाटों का लिया जायजा