डीएम की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई
By Bihar
On
जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत पैक्स/व्यापारमंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को हुई।बैठक में समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 318 समितियों का चयन धान अधिप्राप्ति का कार्य हेतू किया गया है।जिसमें अभी तक 193 समितियाँ धान अधिप्राप्ति के लिए क्रियाशील हो चुकि है।जिला में अभी तक कुल 663 किसानों से 3678.05 मे0टन धान की खरीद की गई है।जिसमें 294 किसानों का भुगतान किया गया है एवं शेष 369 किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है।जिला में कुल 21991 किसानों का ऑनलाईन निबंधन कराया गया है जिसमें 7746 रैयत किसान एवं 14245 गैर रैयत किसान शामिल है।डीएम द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति में तेजी लाने एवं किसानों का भुगतान अधिप्राप्ति के तुरंत बाद 48 घंटे के अंदर करने का सख्त निदेश दिया गया।किसानों के भुगतान लंबित रहने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिस स्तर पर भुगतान लंबित है वे अपने स्तर से आज संध्या तक अचूक रूप से भुगतान की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।किसानो के भुगतान में शिथिलता बरतने वाले समितियों एवं पदाधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।सभी एसडीओ साप्ताहिक रूप से धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हर हाल में करें।उक्त बैठक में डीएसओ, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिलान्तर्गत, पैक्स प्रतिनिधि एवं राईस मिलर उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
27 Mar 2025 23:28:09
कौशाम्बी। जिले में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर
टिप्पणियां