गांजा तस्कर की हत्या में मुकदमा दर्ज गुजरात से पेशी के लिए घर आया था
सुल्तानपुर। चांदा कोतवाली क्षेत्र के सिहौली में गांजा तस्कर की गोली मारकर हत्या की गई। इस मामले में मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
पड़ोसी जिला प्रतापगढ के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत रामगंज निवासी सुशील यादव (22) बुधवार देर शाम अपने तीन दोस्तों के साथ सुल्तानपुर के चांदा थाना अंतर्गत सिहौली गांव के पास शौच के लिए आया था। जहां संदिग्ध अवस्था में उसे गोली मारकर हमलावर फरार हो गए। उसने फोनकर साथियों को घटना की सूचना दिया। उसके बाद तत्काल उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। घटना की सूचना पर पहले चांदा पुलिस के साथ आसपुर देवसरा और पट्टी की पुलिस मौके पर पहुंची फिर सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र व सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि आज मृतक के बड़े भाई अनिल यादव की तहरीर पर चार नामजद लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि मृतक गांजा तस्करी में संलिप्त था। बीते दिनों अयोध्या जनपद में एनडीपीएस के मामले में उसे पुलिस ने जेल भेजा था। इसके बाद जेल से बाहर आने के बाद वो गुजरात जाकर नौकरी कर रहा था। तारीख पेशी को लेकर वो गुजरात से घर आया था और हादसे का शिकार हो गया।
टिप्पणियां