ईश्वर की अराधना से सारे पापों से मिलती है मुक्ति : पं जगन्नाथ
सुपौल । ईश्वर की सच्चे मन से अराधना से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है। सभी रोग व कष्टों से छुटकारा मिल जाता है तथा सुख, संपत्ति, ऐश्वर्य व मोक्ष की प्राप्ति होती है।यह बातें पंडित जगन्नाथ जी महाराज ने श्री मद् भागवत कथा के अंतिम दिन प्रवचन करते हुए कही। इसके साथ ही भाजपा नेता नागेन्द्र नारायण ठाकुर के आवासीय परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मंगलवार की संध्या संपन्न हो गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भागवत कथा का लाभ उठाया। कथा संपन्न होने के उपरांत भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। इस क्रम में जहां महिलाओं ने समदआउन गीत गाए। पंडित ज्योतिष झा के नेतृत्व में तरह तरह के भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए। भगवान के जयकारे से सारा माहौल व पांडाल भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर पंडित सुरेश झा, संतोष झा, अधिवक्ता ललन सिंह,आर एस एम के प्राचार्य डॉ विश्वास चंद्र मिश्र,विहिप नेता चंद्र कांत झा,दिनेश ठाकुर,मनोज पाठक,महेश देव, रामोतार गुप्ता, सुरेन्द्र नारायण पाठक,गौरी शंकर मंडल, अशोक सम्राट, अरुण मिश्रा आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियां