सोने के भाव में मामूली गिरावट, चांदी में तेजी

सोने के भाव में मामूली गिरावट, चांदी में तेजी

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन ही सोने की कीमत में गिरावट नजर आ रही है। हालांकि चांदी में आज मजबूती नजर आ रही है। आज के काराबोर में सोना करीब 50 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है। इस गिरावट के कारण आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 73,350 रुपये से लेकर 73,630 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना 67,240 रुपये से लेकर 67,490 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। वहीं, चांदी के भाव में तेजी आने के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 67,390 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 73,630 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 67,490 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 67,290 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 67,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 67,290 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 67,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में आज मामूली गिरावट आई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 67,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष द्वारा चौपाल लगाकर वितरित किया गया कंबल नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष द्वारा चौपाल लगाकर वितरित किया गया कंबल
कौशाम्बी। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी द्वारा निर्देशानुसार नगर पालिका...
नाबालिग से दुष्कर्म  मामले में दो आरोपित गिरफ्तार 
जमीन विवाद में लोहे की पाइप से पीटकर युवक की हत्या, तीन गंभीर 
जिला अस्पताल परिसर से एसआई की बाइक चोरी, बदमाश केमरे में कैद
रात में शादी की रस्मों के बीच दूल्हे ने दुल्हन की गोद में तोड़ा दम, हार्ट अटैक की आशंका
खनौरी में अनशन पर बैठे किसानों का ऐलान, नहीं करवाएंगे मेडिकल
नशा तस्करी से निपटने के लिए बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने बनाई साझा रणनीति