मंडी परिसर में की गई सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग।
On
रामपुर:लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 04 जून को होने वाली मतगणना को आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप संपन्न कराने के लिए मंडी परिसर में सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को उनके ड्यूटी स्थल पर समय से उपस्थित होने और पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात होने के लिए निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मंडी परिसर के आसपास भीड़ एकत्रित नही होनी चाहिए तथा सभी कर्मचारी,मतगणना एजेंट और अधिकारी निर्धारित गेट से ड्यूटी पास के साथ ही प्रवेश करेंगे।गर्मी के दौरान सुविधा के दृष्टिगत प्रशासनिक स्तर से पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।कार्मिक भी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पर तत्काल परिसर में उपस्थित स्वास्थ्य टीम से संपर्क कर जरूरी उपचार अवश्य प्राप्त कर लें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण प्रातः 05:00 बजे से अपने ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद रहेंगे और सघन चेकिंग के साथ सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेम सिंह,अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य,अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव सहित समस्त एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
द्वापर युग से चला आ रहा है सूर्य अर्घ महोत्सव प्रभोस गिरी में होगा संपन्न
14 Jan 2025 14:00:21
कौशाम्बी। जिले में रविसुता यमुना के तट पर द्वापर युग से मकर संक्रांति 14 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने...
टिप्पणियां