रामनाथ सिंह चौहान कराटे इंस्टीट्यूट में बेल्ट टेस्ट सम्पन्न हुआ
On
उन्नाव। नवाबगंज ब्लाक की ग्राम सभा जनसार मे भारती जगदेव सिंह ठाकुर सांस्कृतिक केन्द्र है जहाँ लगभग 150 बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है सभी विषयों के साथ साथ कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जाता है और उसके द्वारा संचालित रामनाथ सिंह चौहान कराटे इंस्टीट्यूट भी चलाया जाता हैं जिसमे सभी बच्चो को आत्म निर्भर हतु कराटे का प्रशिक्षण भी दिया जाता हैं सभी बच्चो का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट लिया गया जिसमें यलो,ऑरेंज,बल्लू बेल्ट का टेस्ट लिया गया कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव के जनरल सेक्रेटरी अंकित कुमार द्वारा टेस्ट में प्रतिभाग किया 62 बच्चो बे बहुत ही शानदार टेस्ट दिया
जसमे यलो बेल्ट में प्रथम स्थान रहा मिलन,सेकेंड स्थान रहा छवि ,तृतीय स्थान रहा रुची का व ऑरेंज बेल्ट में प्रथम, पल्वी, सेकेंड, कोमल,तृतीय, रोली, व बुल्लू बेल्ट में प्रथम आरोही सिंह, सेकेंड, साहील, तृतीय, विनायक जो सब बच्चो में सबसे बेस्ट था जिसमे लड़कियों का बोल बाला रहा वह के ट्रेनर अंकित की मेहनत रगलाई वहाँ के प्रबंधक कैप्टन प्रफुल्ल ठाकुर बहुत ही सरल सुभाओ के है जिनके द्वारा यह नेक कार्य चल रहा है कि ग्रामीण मे कराटे जैसी कला का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है।
टेस्ट में कोच राजेंद्र विमल मौजूद रहे।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Feb 2025 21:45:44
बदायूं। गुरुवार को जमाअत ए इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश पश्चिम की प्रदेश सचिव डॉ संजीदा आलम
टिप्पणियां