पुलिस की सराहना,गुमशुदा मिला परिजनो से

कमलापुर पुलिस की प्रशंसा

पुलिस की सराहना,गुमशुदा मिला परिजनो से

 सीतापुर

हरियाणा निवासी गुमशुदा युवक को परिवार से मिलाया

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग व गश्त हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशो के अनुपालन के क्रम में दिनांक 25.12.23 को थाना कमलापुर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान कस्बा कमलापुर में एक व्यक्ति घूमते/भटकते हुए मिला। जिसकी दिमागी हालत ठीक प्रतीत नही हो रही थी। जिसके पास मिले दस्तावेजो के आधार पर उसके परिजन का पता ज्ञात कर सूचित किया गया, जिसके बाद गुमशुदा व्यक्ति के परिजन  26.12.23 को उपस्थित थाना आय़े। परिजन द्वारा बताया गया कि व्यक्ति का नाम दीपक रुहल पुत्र पालेराम नि0ग्राम बिहौली थाना बापौली जनपद पानीपत जिला हरियाणा उम्र 35 वर्ष है, जो भूतपूर्वक थल सैनिक है। कुछ समय से दीपक रुहल उपरोक्त की दिमागी हालत ठीक नही है तथा करीब 15 दिन से गुमशुदा चल रहा था। दीपक रुहल उपरोक्त को उसके माता सुरेश देवी व परिजन योगेन्द्र को सुपुर्द किया गया। कमलापुर पुलिस के इस कार्य से गुमशुदा व्यक्ति के परिजनो द्वारा कमलापुर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

IMG-20231227-WA0025

1.प्र0नि0  कृष्णबली सिंह 2.हे0का0 अतुल पटेल 3.का0 इरशाद 4.का0 आकाश सैनी

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां