खेत पर गए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
बदायूं। एक युवक का शव सोमवार को संदिग्ध हालत में पाकड़ के पेड़ पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच शुरू कर दी। परिजनों ने अनहोनी की आशंका भी जताई है।मूसाझाग थाना क्षेत्र मरई गांव के रहने वाला उमेश रविवार रात खाना खाने के बाद अपने खेत पर जाने की बात कह कर घर से निकला। काफी रात तक वापस नहीं लौटा। उसके पिता ओम प्रकाश खेत पर पहुंचे तो देखा कि उमेश का शव पाकड़ के पेड़ से लटका हुआ है।
ओम प्रकाश ने पूरे मामले की जानकारी अपने घर वालों को दी। भाई ने आरोप लगाया है कि उमेश का गांव के ही ऋषिपाल नाम के व्यक्ति से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। फिलहाल उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।इस मामले में मूसाझाग थानाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां