सनातन का विरोध करने वालों को जवाब देने के लिए भाजपा को दें वोट- विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा में जनता अपने काम के लिए, विकास के लिए अभिलाष के रूप में बेटा चुनें और भाजपा को मजबूत करें। भाजपा की सरकार ही मध्यप्रदेश का विकास कर सकती है। कांग्रेस के शासनकाल में तो मध्यप्रदेश बीमारू राज्यों की श्रेणी में था, मिस्टर बंटाढार और मिस्टर करप्शननाथ अगर फिर मध्यप्रदेश की सत्ता में आ जाएंगे तो प्रदेश के विकास कार्यों को रोक देंगे और प्रदेश फिर बंटाढार के रास्ते में चला जाएगा। कांग्रेस पार्टी सनातन का विरोध करने वालों के साथ खड़ी है। सनातन का विरोध करने वालों को जवाब देने के लिए भाजपा के प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजयी बनाएं।

यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त ने बुधवार को जबलपुर उत्तर-मध्य से पार्टी प्रत्याशी अभिलाष पांडे के समर्थन में आयोजित बाइक रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश को सशक्त बनाने, गरीबों के कल्याण के लिए और 2024 में पुनः नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 2023 में भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में बनना आवश्यक है। भाजपा की सरकार बनाने के लिए जबलपुर उत्तर विधानसभा से भी कमल खिलाकर भोपाल पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमें वोट ज्यादा मिले थे, परंतु कुछ सीटें कम जीतने के कारण प्रदेश में छल कपट की राजनीति करने वाली कांग्रेस की सरकार बन गई। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने करप्शन नाथ एवं बंटाधार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को पुनः दुरावस्था में ले जाने का प्रयास किया, इसलिए इस बार चूक नहीं होनी चाहिए और प्रचंड बहुमत के साथ मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनना चाहिए।

प्रत्येक बूथ जीतना है
शर्मा ने कहा कि हमें चुनाव तो जीतना ही है परंतु युवाओं एवं मातृशक्ति के बल पर प्रत्येक बूथ जीतना है। हर कार्यकर्ता को अपने बूथ का ध्यान रखना है, तभी हमारी जीत सुनिश्चित होगी। सनातन धर्म का विरोध करने वालों को जबाब देने के लिए भाजपा को वोट दें, ताकि सनातन विरोधियों के साथ खड़ा हर व्यक्ति सनातन की शक्ति पहचान सके। उत्तर विधानसभा से मेरे छोटे भाई, छात्र राजनीति से सार्वजनिक जीवन में काम कर रहे युवा प्रत्याशी अभिलाष पांडे आप सब अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं।


Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

    कांग्रेस पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव पर सात लाख रुपये लेने का लगाया आरोप कांग्रेस पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव पर सात लाख रुपये लेने का लगाया आरोप
  । छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में भारी उबाल आ गया है।
डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी; एनाबेल सदरलैंड पर लगी ऊंची बोली, 2 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा
रायपुर : हत्या करवाने के आरोप मामले में एफआईआर दर्ज करवाएं बृहस्पत, जांच होगी : अजय चंद्राकर
स्कीम वर्कर की मांगों को लेकर सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगा बीएमएस
कांग्रेस के कैश कांड पर भाजपा हमलावर, धीरज साहू को बताया राहुल गांधी का करीबी
मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करेंः बालकनाथ
राजकीय सम्मान के साथ कनखल में किया गया अंतिम संस्कार