कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट को लेकर 47 उम्मीदवारों ने दिया आवेदन

 कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट को लेकर 47 उम्मीदवारों ने दिया आवेदन

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन किया है, हालांकि पार्टी के तीन मौजूदा सांसद आवेदकों में शामिल नहीं है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी के सदस्य 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकटों की खातिर मंगलवार तक आवेदन कर सकते हैं। असम में लोकसभा की 14 सीटें हैं। पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि कांग्रेस के मौजूदा तीन सांसदों में से एक ने आवेदन फॉर्म लिया था लेकिन उन्होंने उसे जमा नहीं किया। सूत्र ने कहा, हमें लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 47 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें सबसे अधिक महिलाएं हैं। बारपेटा के सांसद अब्दुल खालिक ने सोमवार कोआवेदन पत्र लिया था। हालांकि अन्य दो सांसदों- नागांव से प्रद्युत बोरदोलोई और कलियाबोर से गौरव गोगोई ने अभी तक अपना आवेदन पत्र नहीं लिया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि आवेदन की अंतिम तिथि बढा़ई जा सकती है। सूत्र ने कहा, संसद का सत्र चल रहा है, ऐसे में हमारे नेता व्यस्त हैं। आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाई जा सकती है। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) द्वारा इस महीने की शुरुआत में जारी एक परिपत्र के अनुसार, आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हुई और प्रत्येक आवेदक को इसमें एक लाख रुपये का शुल्क जमा करना आवश्यक है। कांग्रेस ने कहा कि राज्य में 15 सदस्यीय विपक्षी मंच का हिस्सा होने के नाते पार्टी का लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का है इसलिए उसे कुछ सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने से बचना होगा।

  ऐसी सीटों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शुल्क राशि वापस हो जाएगी। यूनाइटेड अपोजिशन फोरम असम (यूओएफए) का गठन विपक्षी गठबंधन इंडिया के अनुरूप किया गया है। यूओएफए गठबंधन में एजेपी, रायजोर दल, माकपा, भाकपा, जातीय दल-असोम, राकांपा, राजद, जद (यू), तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई (एमएल) और आप शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...