राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए 1265 अभ्यर्थी, 429 रहे अनुपस्थित

 राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए 1265 अभ्यर्थी, 429 रहे अनुपस्थित

अनूपपुर। जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 रविवार को 6 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में संपन्न हुई। जिले में कुल 1693 में से 1265 प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1264 परीक्षार्थियों ने डिप्टी कलेक्टर एवं वन अधिकारी बनने के लिए परीक्षा दी। परीक्षा देकर बाहर निकले कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे जहां खिले रहे तो वहीं कुछ लोग निराश नजर आए। संयुक्त कलेक्टर एवं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की परीक्षा 17 दिसम्बर को 6 परीक्षा केन्द्रों में ओ.एम.आर. आधारित विधि से दो पालियों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की गई। जिले में कुल 1693 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंना था जिसमें प्रथम 1265 एवं द्वितीय पाली में 1264 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं प्रथम पाली में 428 एवं द्वितीय पाली में 429 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

शहर के 6 परीक्षा केन्द्रों में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में 400 में दोनो पाली में 302, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में 200 में 155, शासकीय आई.टी.आई. अनूपपुर में 200 में152, शासकीय मॉडल उ.मा.वि.अनूपपुर में 250 में 181, शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में 300 में 213 तथा शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 343 में प्रथम पाली में 262 एवं द्वितीय पाली में 261 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए शामिल हुए।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

केजीएमयू: 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ संचालन केजीएमयू: 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ संचालन
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पीडीसीसी और फेलोशिप छात्रों के लिए 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम (वाईएचओपी) का संचालन...
डॉ. नीरज बोरा से मिले कमलापुरी वैश्य समाज के पदाधिकारी
दुष्कर्म व जान माल की धमकी देने के मामले मे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
डंपर ने किशोर को रौंदा, मौत पर परिजनों का हंगामा
महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
कल निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी 
पर्यावरण संरक्षण कर सुखमय विश्व का निर्माण करें: अमरनाथ