नकली दवा बनाने की फैक्टरी का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने त्वचा रोग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नकली दवा बनाने की फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान अवन मूंगा (45) के रूप में हुई है। आरोपित गुलाबी बाग औद्योगिक क्षेत्र में पिछले करीब एक साल से अपनी फैक्टरी चला रहा था।
यहां पर त्वचा रोग निदान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नकली क्रीम (बेटनोवेट-एन) को बनाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपितों को पास से 2200 ट्यूब भरी हुई और करीब 68 हजार खाली ट्यूब बरामद की है। पुलिस पकड़े गए फैक्टरी मालिक अवन मूंगा से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। आरोपित ने खुलासा किया है कि वह जल्द रुपये कमाने के लिए गोरखधंधे में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि उनकी टीम को पिछले कुछ माह से खबर मिल रही थी कि कुछ लोग नकली काॅस्मेटिक के अलावा नकली दवाइयां बना रहे हैं। ऐसा करके न सिर्फ यह लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं बल्कि कॉपी राइट नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं।
एसीपी उमेश बर्थवाल, इंस्पेक्टर विवेक मलिक व अन्यों की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया। छानबीन में पता चला कि गुलाबी बाग औद्योगिक क्षेत्र में इसकी फैक्टरी चलाई जा रही है। जानकारी जुटाने के बाद टीम ने प्लाट नंबर-99, गुलाबी बाग औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की। वहां से आरोपित अवन मूंगा को दबोच लिया गया।