एक रात में आठ स्थानों पर चोरी पुलिस पर सवालिया निशान
पीलीभीत । ठंठ बढने के साथ ही चोरी की घटनायें भी बढती जा रही है। मजे की बात तो यह है कि पुलिस लगातार रात्रि गश्त होने की बात कह रही है। लेकिन शायद पुुलिस के दावे जनता के सामने बेकार साबित हो रहे है। बीती रात चोरों ने शहर के मिश्रित आबादी क्षेत्र मोहल्ला शेर मोहम्मद को निशाने पर ले लिया। देर रात चोरों ने मंदिर के ताले तोडे और दानपात्र मंदिर में लगी हुई पीतल की मूर्तियां एवं दुर्गा मां के जेवरात चोरी कर लिए। मंदिर में और लगी हुई मूर्तियों से भी छेडछाड की गई। इसके अलावा कुछ ही दूरी पर स्थित मजार शरीफ इमामबाडा, निर्माणाधीन मकान, खोखे और दुकानों से भी सामान चोरी कर ले गऐ।
आरोप है कि एसपी से लेकर सीओ और डीआईजी तक के नंबर लगाये गये लेकिन काल रिसीव नही हुई। इसके बाद शिव सेना के नेता लोग भी मौके पर पहंुच गऐ और उन्होने ने भी पुलिस के आला अधिकारियों को फोन लगाये लेकिन उनकी भी काल रिसीव नही हो सकी। चोरियों के बाद पुलिस गश्त में लापरवाही को लेकर भी गुस्सा फूटा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। उसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने जानकारी जुटाई सीसीटीवी फुटेज भी देखे गऐ। जिसमें कुछ जगह चोरों की तस्वीर भी मिली है। अब पुलिस चोरों की सुरागरसी में जुट गई है। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि कुछ सुराग मिले है छानबीन कराई जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
टिप्पणियां