रात को घर लौटते वक्त एक्सीडेंट में मौत,परिजनो में मचा कोहराम
On
शामली-थामाभवन क्षेत्र के गांव मानकपुर के योगेश शर्मा पुत्र कृष्णपाल शर्मा की देर रात किसी अज्ञात के साथ बाइक की टक्कर से मौके पर ही देहांत हो गया।योगेश शर्मा उर्फ योगी पुत्र कृष्णपाल शर्मा वीडियो ग्राफी,मिक्सिंग का काम करते थे जिसके सिलसिले में अक्सर शादी ब्याह में रातदिन मेहनत कर अपने काम को बड़ी मेहनत और लगन से करते थे।योगेश शर्मा भाजपा से जुड़े हुए भी थे और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे।योगेश शर्मा के परिवार में मां बाप के अलावा एक बहन और भाई हैं जिनकी शादी हो रखी है।प
रिजनो को पूछने पर पता चला कि योगेश शर्मा को दो बच्चे हैं बड़ी लड़की वैष्णवी उम्र लगभग 9 वर्ष और छोटा बेटा अर्जुन जिसकी उम्र लगभग 6 वर्ष है।योगेश शर्मा परिवार को चलाने वाले एकमात्र सहारा थे।अब ऐसी परिस्थिति में परिवार पर अकस्मात अतिरिक्त भार आन पड़ा है।पिताजी कृष्णपाल शर्मा भी हार्ट के मरीज हैं और भागदौड़ करने में असमर्थ हैं।रात को जैसे ही योगेश शर्मा के एक्सीडेंट की सूचना मिली तो तुरंत ही जिला महामंत्री पंकज राणा ने अस्पताल में जाकर पूरी स्तिथि को संभाला,रात से लेकर पीएम होने तक जिला महामंत्री पंकज राणा साथ रहे और शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाया।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां