यातायात नियमों अधिकारियों व कर्मचारियों को कराया अवगत

यातायात नियमों अधिकारियों व कर्मचारियों को कराया अवगत

लखनऊ। मंगलवार को कॉरपोरेट ऑफ इंडस टावर, बीबीडी विराज टावर के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए राइड सेफ कार्यक्रम का आयोजन ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, कष्णा नगर में किया गया।

जिसमें सेफ्टी ट्रेनर पंकज शर्मा व सुमित मिश्रा ने सेफ राइडिंग पोस्चर, प्रि राइड चेक्स, सुरक्षित राइडर के गुण, रोड साइन, रोड मार्किंग की जानकारी डेमो के माध्यम से दी। साथ ही ट्रैफिक पार्क का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में दीपक चौहान -ई एस एच हेड एवं 18 कर्मचारियों ने भाग लिया।

 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां