स्वाट टीम क्राइम ब्रांच व थाना कविनगर पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
स्वाट टीम क्राइम ब्रांच एवं थाना कविनगर पुलिस द्वारा कविनगर लूट के अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार, आज दिनांक 11.12.2023 को मोटर साईकिल सवार दो बदमाशों को मुखर्जी पार्क चौराहे के पास रोकने का प्रयास किया गया तो एक अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिससे पुलिस पार्टी का मुख्य आरक्षी गोली लगने से घायल हो गया, पुनः अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे, पुलिस द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से गोली चलाने वाला अभियुक्त घायल हो गया। दोनों अभियुक्तों को तत्पर्ता से बचते-बचाते हुये एक बारगी दबिश देकर मौके पर गोली चलाने वाले अभियुक्त को मय एक अवैध तमंचा 315 बोर के मय सह अभियुक्त के गिरफ्तार कर लिया गया तथा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्तों द्वारा दिनाँक: 05.12.2023 को इंद्रापुरम के व्यापारी निशांत के साथ लूट की गई थी, गिरफ्तार अभियुक्तों से 32,50,000 रुपए उक्त लूट के बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता 1- नितिन शर्मा पुत्र स्व. रामरतन शर्मा, 2- सौरभ सिरोही पुत्र नवल सिंह निवासी ग्राम सावई थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1- स्वाट टीम पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद 2- थाना कविनगर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की सतर्कता के चलते शातिर अपराधी चढ़े हत्थे।
टिप्पणियां