जटहां-बगहा पूल निर्माण से सिमटेगी दूरी दो राज्य में आयेगी खुशहाली

व्याघ्र वन क्षेत्र वाल्मिकी नगर रहेगा सुरक्षित पिछड़े क्षेत्र का होगा विकास किसान बेरोजगार नजवानों के चेहरे पर लौटेगी मुस्कान

जटहां-बगहा पूल निर्माण से सिमटेगी दूरी दो राज्य में आयेगी खुशहाली

ब्यूरो प्रमुख- प्रमोद रौनियार

कुशीनगर, तरुण मित्र। वाल्मिकी नगर वन अभ्यारण के जीव जंतुओ की सुरक्षा को देखते हुए जंगल से 15 किमी पूरब दिशा के तरफ वन विकास भारती मार्ग शिव मंदीर नारायणा पुर घाट कैलाश नगर बगहा 1 से यूपी के जटहां शमशान घाट की दूरी 7.5 किमी हैं। जिसमे यूपी के पांच किमी तथा बगहा के 2.5 किमी ही नदी क्षेत्र है । इस गंडक नदी मार्ग के संपर्क में यूपी के कटाई भरपुरवा, जटहां बाजार, जरार, एकवनही, कंठी छपरा, किंनरपट्टी माघी कोठिलवा अरनहवा चिरैहवा, सहित पडरौना तो एसएसबी कैंप बगहा के प्रखंड परसौनी पिपरासी, सौरहा ठोरी मधुबनी, दहवा के लाखों जनता को सीधा लाभ मिलेगा, इसको देखते हुए जटहां- बगहा गंडक नदी पूल निर्माण जनहित में होगा। 

घटेगी दूरी... 

IMG_20231208_180148

इस गंडक नदी पर पूल बनने पर जटहां-बगहा की आज दूरी 55 किमी हैं वह घट कर 7.5 किमी हो जायेगी। इस पूल के बनने पर बगहा में हो रही कटाव हमेशा के लिए बंद हो जायेगा तो सरकार की प्रत्येक वर्ष बाढ़ कटाव से सुरक्षा पर हो रहे करोड़ो रुपया खर्च भी बंद समाप्त हो जायेंगे। दोनों तरफ से दियारा जंगल के टापू में बसे गांव वासियों की हालात परिवर्तन होगा किसान खेतीबारी कर खुशहाल होंगे तो बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर सृजित होने से पिछड़ा इलाका तरक्की करेगा। 

कुशीनगर बगहा नेपाल का होगा सीधा मार्ग

IMG_20231208_181552

जटहां- बगहा पूल निर्माण होने पर एसएसबी कैंप बगहा एनएच 727 से नेबुआ नौरंगीया कुशीनगर 727 तक कुल दूरी 16.5 किमी होगा। इस मार्ग से महर्षि वाल्मिकी आश्रम नेपाल के लिए सीधा हो जायेगा। इससे पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा और पिछड़े इलाके में चहुंओर साधन संपन्न खुशहाल देश के रूप में नजर आयेगा। 

पूल बनाओ संघर्ष समिति ने तेज की मां

जटहां-बगहा पूल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य पत्रकार प्रमोद रौनियार, भाजपा नेता श्रीकांत जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, नंद जी जायसवाल डॉ दयानंद गुप्ता, वृंदा रौनियार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व केंद्रिय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल से जटहां बगहा गंडक नदी पर पूल सह सड़क निर्माण हेतु अविलंब सर्वे करवाते हुए पूल परियोजना की लागत बनवाने की मांग किया है। 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां