केजीएमयू में 13- 16 हज़ार वेतन में उलझे आउट सोर्स कर्मी
आउट सोर्स कर्मियों के साथ बायोमेट्रिक हाजिरी में हेरफेर जारी
By Harshit
On
- बगैर बायोमेट्रिक अटेंडेंस के कर्मचारी ले रहे अधिक वेतन
लखनऊ। केजीएमयू में तैनात आउटसोर्स कर्मियों के साथ बायोमेट्रिक अटेंडेंस से वेतन भुगतान करने में हेरफेर जारी हो गया है। जिससे विभिन्न विभागों में तैनात आउटसोर्स कर्मियों में निराशा बढ़ने लगी है। वहीं सम्बंधित विभागों में तैनात कर्मियों द्वारा बताया गया कि हम ठहरे आउट सोर्स कर्मचारी ज्यादा बोलेंगे तो हमें ही दोषी ठहरा दिया जायेगा और नौकरी से बाहर कर देंगे। सूत्रों का यहाँ तक कहना है कि संस्थान में अब तक जो भी कार्रवाई हुई है वोह सिर्फ आउट सोर्स कर्मचारियों पर ही हुई है। इसलिए आउट सोर्स कर्मी अपनी पीड़ा बताने की बजाय घुटन महसूस कर शोषण सहन कर रहे हैं।
इसके अलावा यहाँ तक बताया कि संस्थान एचओडी की सांठगांठ से अपने चहेते कर्मचारियों क़ो रविवार के दिन बिना बायोमेट्रिक अटेंडेंस के ओवर टाइम देकर वेतन भुगतान कर दिया जा रहा है,जिससे अन्य कर्मचारियों के साथ वेतन भुगतान में सिर्फ 13 हज़ार और चहेते ओवर टाइम कर्मियों क़ो 16 हज़ार दिया जा रहा है।ज्ञात हो कि बीते वर्ष दिसंबर में वेतन में अनियमितता के चलते कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया गया था जिसमें संस्थान प्रशासन के हाँथ पाँव फूलने लगे थे और आनन फानन में बैठक का समय निर्धारित कर कर्मचारियो के हित क़ो ध्यान में रखते हुए त्वरित निर्णय लिया गया था और तब जाकर कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया था।
बता दें कि आउट कर्मियों क़ो 26 दिन के बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर जेम वेंचर कंपनी द्वारा 13 हज़ार वेतन दिया जा है और अन्य लगभग समस्त विभागों में रविवार के दिन बिना बायोमेट्रिक अटेंडेंस के मैन्युअल सीट बनाकर भेजा जा रहा है जिससे उन कर्मचारियों क़ो 16 हज़ार प्रतिमाह वेतन भुगतान होने से अन्य कर्मी संस्थान की कार्यशैली में भेदभाव भारी निगाहो से देख रहें हैं। अगर ऐसे संस्थान प्रशासन की गतिविधिया रहेंगी तो वोह दिन दूर नहीं जब यह एक आंदोलन का स्वरुप बन जाएगा,इससे पहले संस्थान क़ो अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा।
हमारे संस्थान में किसी भी कर्मचारी के साथ वेतन में अनियमितता नहीं है, ऐसा है तो जिस किसी आउट सोर्स कर्मी क़ो दिक्कत हो वोह अपने फैकल्टी इंचार्ज या मुख्य चिकित्साधिकारी क़ो शिकायत दर्ज कराये और जाँच कर कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सुधीर सिंह प्रवक्ता केजीएमयू लखनऊ |
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 05:05:44
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने...
टिप्पणियां