मोहर्रम में दुआ करें, मोहब्बत बनी रहे: राय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को लखनऊ में सादात अली खान मकबरा में मोहर्रम की अशरे की मजलिस में शिरकत की और इमामे हुसैन के संदेश को सुना। यहां की मजलिस को मौलाना कमर साहब ने पढ़ी, जो इराक देश से आए हुए है। वहां पर मौजूद इमामे हुसैन के अनुयायियों से मुलाकात की जिसमें हर धर्म के लोग मौजूद थे तथा मुसलमानों के बुद्धिजीवियों के साथ -साथ हर तबके के लोगों से मुलाकात की।
मजलिस का आयोजन मकबरा सादात अली खान मेमोरियल सोसायटी के प्रेसिडेंट सैय्यद शरफ जैदी तथा सेक्रेटरी सैय्यद इम्तियाज आलम ने किया। इस मौके पर कहा कि हमें इमाम हुसैन के रास्ते को अपनाना चाहिए। हक के रास्ते पर चलना चाहिए,जुल्म नहीं सहना चाहिए ,जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों ने जो संदेश दिया है उसे हमें ग्रहण करना चाहिए और गंगा जमुनी तहजीब, अमन चैन और शांति का संदेश कायम करना चाहिए।
इमाम हुसैन के मोहब्बत और इंसानियत के पैगाम को हम सब को अपनाना चाहिए। हम सब को मिलकर मोहर्रम के इस पाक महीने में दुआ करनी चाहिए कि देश में शांति और मोहब्बत बनी रहे। इस मौके पर संगठन महासचिव अनिल यादव, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रो0 अमित राय, आसिफ रिजवी रिंकू, सैय्यद हामिद मेंहदी रिजवी, पूर्व मंत्री इतंजार आब्दी बॉबी, फैजी जैदी,डॉ0 सैय्यद असद अब्बास,पत्रकार रजा अब्बास, सैय्यद अरशद काजमी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां