जेल में निरुद्ध बंदियों के द्वारा तैयार की गईं आकर्षक वस्तुएं बिकते देर ना लगी : मिजाजीलाल

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )

जेल में निरुद्ध बंदियों के द्वारा तैयार की गईं आकर्षक वस्तुएं बिकते देर ना लगी : मिजाजीलाल

शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों के द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुएं राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर कचहरी प्रांगण में स्टाॅल लगाकर आमजन के लिए बिक्री हेतु उपलब्ध कराई गईं। स्टाॅल का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश शाहजहांपुर के द्वारा अन्य सभी माननीय न्यायिक अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में फीता काटकर किया। जेल अधीक्षक शाहजहांपुर मिजाजी लाल द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश के द्वारा आउटलेट से अनेक मनपसंद वस्तुएं क्रय कीं। तथा सभी तैयार वस्तुओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। और कहा कि संपूर्ण प्रांगण में आपकी कारागार में तैयार की गई वस्तुओं की बहुत प्रशंसा हो रही है आपका सामान पूरा नहीं पड़ेगा। बहुत शीघ्र ही बिक जाएगा इसके अलावा सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता गणों, तथा परिसर में आए हुए अन्य वादकारियों एवं जनता द्वारा एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनी-अपनी मनपसंद की वस्तुओं को क्रय किया और देखते ही देखते सारी वस्तुएं बिक्री हो गयीं। बंदियों द्वारा तैयार वस्तुओं में मुख्य रूप से कैनवास पेंटिंग, विभिन्न साइज व डिजाइन में बैग, महिला सूट, बच्चों के सूट, गमले, पौधे, पूजा हेतु आसन, भगवान जी की पोशाकें तथा अन्य आइटम शामिल थे। सभी सामग्री की उच्च स्तरीय गुणवत्ता तथा कम कीमत को सभी ने बहुत सराहा तथा और भी वस्तुएं जल्दी उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के अतिरिक्त डिप्टी जेलर सुभाष चन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीमती पूनम तिवारी, सहायक अध्यापिका श्रीमती तृप्ति गुप्ता, मयंक चतुर्वेदी, महिला हेड जेल वार्डर श्रीमती सुमन व आशा सैनी आदि का सहयोग रहा। ज्ञातव्य है कि शीघ्र ही समस्त वस्तुएं बिक्री हेतु कारागार के मुख्य द्वार के सामने मैन रोड पर आम जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।

IMG-20240713-WA0003

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां