अटल स्वास्थ्य मेले की तैयारियों को ले जिलाधिकारी ने की बैठक
मेले में रक्षामंत्री और डिप्टी सीएम होंगे शामिल
By Harshit
On
लखनऊ। अटल स्वास्थ्य मेले की तैयारियों की तायरियां शुरू हो हो गई हैं। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में 17 और 18 दिसंबर को राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। । मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। जिसमें मा सदस्य विधानपरिषद मुकेश शर्मा,रक्षा मंत्री के ओएसडी केपी सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद दिवेदी और रक्षा मंत्री के पीआरओ राघवेंद्र शुक्ला व स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा मा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की विभिन योजनाओं के स्टाल के साथ निजी अस्पताल और अन्य विभागों के स्टाल भी लगेंगे। उन्होंने बताया की मेले के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे कि अधिक से अधिक लोग मेले में पहुंचकर मेले का लाभ उठा पाएं।
इस मौके पर अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की वृहद स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कालेजों सहित 48 से अधिक अस्पतालों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में लाभ लेने वाले लाभार्थियों को निःशुल्क दवाईयां जांच परामर्श दिया जायेगा। सम्बन्धित अधिकारी मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य का लाभ दिलाए।
उन्होंने मेले में प्रतिभाग करने वाले चिकित्सालयों से कहा है कि मेले में कुपोशित बच्चों को निःशुल्क पोषण सामग्री वितरित करने के भी स्टाल लगवाए, जिससे की कुपोषित बच्चों को स्वस्थ किया जा सके। उक्त के साथ ही मेले में अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ दिव्यांगजनों की योजनाओं के भी स्टाल लगाए जाए। साथ ही मेले में ट्राई-साइकिल वितरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाकवार नगरीय क्षेत्र में वार्ड वार लाभार्थियों का चयन कर लिया जाये।उन्होंने बताया की इतने वृहद स्तर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के दृष्टिगत मेले में 3 लाख से अधिक लोगो के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सभी विभाग अपनी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ले। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था और मोबाईल शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार पुलिस प्रशासन से पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, बैरेकेडिग व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की गई।
उक्त के साथ ही अग्निशमन, विद्युत सुरक्षा, लोक निर्माण विभाग, खाद्य सुरक्षा आदि विभागो को अपनी अपनी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। मेले विभिन्न अस्पताल प्रतिभाग करेंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरएन सिंह, डा.एपी मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एपी सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, पीएमएमवीईवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर कुमार वर्मा, पुलिस विभाग, यातायात विभाग, नगर निगम, अग्निशमन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग , लखनऊ विकास प्राधिकरण, , पीडब्ल्यूडी और दूरसंचार विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां