कोलियारी जोरातराई सड़क निर्माण में लाई जाए तेजी, ग्रामीणों ने की मांग

कोलियारी जोरातराई सड़क निर्माण में लाई जाए तेजी, ग्रामीणों ने की मांग

धमतरी। निर्माणाधीन 32 किलोमीटर लंबी कोलियारी खरेंगा, दोनर, जोरातराई सड़क निर्माण की सुस्त गति से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण व सड़क निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार शाम को सड़क किनारे अव्यवस्थित पेड़ों की कटाई, विद्युत विभाग के खंबों को व्यवस्थित करने की मांग संबंधित विभाग से की है ताकि सड़क निर्माण में तेजी आ सके। ग्रामीणों ने वर्षा पूर्व कार्य पूर्ण करने की मांग की है। कोलियारी खरेगा, दोनर,जोरातराई निर्माणाधीन 32 किलोमीटर की सड़क जिसकी लागत लगभग 84 करोड़ रुपये है। प्रारंभिक चरण का कार्य एजेंसी द्वारा प्रारंभ किया गया है , लेकिन सड़क किनारे लगे हुए पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग की उदासीनता तथा विद्युत विभाग द्वारा बिजली खंभों को न हटाने के कारण कार्य में गति नहीं आ पा रही है, जबकि सड़क में पढ़ने वाले पुल-पुलियों का कार्य अंतिम चरण पर है। इन दोनों समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग फारेस्ट तथा विद्युत आफिस पहुंचकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए मांग की गई है कि आने वाले समय में एक माह बाद वर्षा ऋृतु शुरू हो जाएगी, इससे कार्य प्रभावित होगा। उससे पूर्व पेड़ों तथा विद्युत खंबों को हटाया जाए। इससे कार्य करने वाली एजेंसी को सहूलिसत होगी। बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए कदम उठाया जाए। इस अवसर पर दयाराम साहू संरक्षक रोड संघर्ष समिति कोलियारी-खरेंगा दोनर मार्ग, हेमंत चंद्राकर संयोजक, हिरेंद्र साहू सहसंयोजक, निरंजन साहू, रामखिलावन चंद्राकर, राजू अग्निवशी, कीर्तन मीनपाल, विष्णु राम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति परसुली, पवन साहू, प्रेमु चंद्रवंशी, लालचंद निषाद उपस्थित रहे।

कार्य में तेजी नहीं आने पर होगा विरोध-प्रदर्शन
कोलियारी-खरेंगा दोनर मार्ग के कार्य में तेजी नहीं आई तो फिर शासन प्रशासन तथा जैन प्रतिनिधियों को आम जनमानस के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक दयाराम साहू ने कहा है कि निर्धारित 19 माह की अवधि में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करने हेतु क्षेत्र के ग्रामीण हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए संबंधित एजेंसी को तैयार हैं। इसके लिए शासन-प्रशासन तथा सभी संबंधित लोग गंभीरता पूर्वक जनहित के इस कार्य को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा समर्पण तथा मजबूत इच्छा शक्ति के साथ सामने आए। ऐसा नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल