कलेक्ट्रेट सभागार में एण्टी भू-माफिया की समीक्षा बैठक

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सभी उप जिलाकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर कार्यवाही कर कब्जायुक्त भूमि को मुक्त कराते हुए उस पर संबंधित विभाग का पट भी लगवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों अथवा नगर निकायों पर अवैध कब्जा नहीं है, के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से उक्त संबंध में प्रमाण पत्र प्राप्त करें और जिन स्थानों पर कब्जा की सूचना उपलब्ध कराई जाए तत्काल उसको कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही कर प्रयोग में लाना भी सुनिश्चित करें।

साथ ही सुनिश्चित पोर्टल पर अपलोड भी करवायें।जिलाधिकारी श्री अग्रवाल  कलेक्ट्रेट सभागार में एण्टी भू-माफिया की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि भूमि के बडे कब्जों को चिन्हित कर कार्यवाही करें साथ ही उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि भूमि में अवैध अतिक्रमण व अवैध कब्जों के संबंध में ब्लाक व तहसील स्तर के अधिकारियों को बुलाकर बैठक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उन्हें यह भी निर्देश दिये कि विशेषकर वन विभाग की अवैध कब्जे की भूमि पर फोकस करते हुए कब्जा मुक्त की कार्यवाही सुनिश्चित करें उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले में सार्वजनिक सम्पत्ति पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने समीक्षा के दौरान विभागीय भूमियों पर कब्जा होने के प्रकरणों पर गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को निर्गत किये।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे से शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, इसलिए उनको कब्जामुक्त कराना नितांत आवश्यक है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वि/रा अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 राम अर्ज, सहित सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल