जिले में हुआ 79.89 प्रतिशत मतदान, प्रदेश में रहा पहले स्थान पर

जिले में हुआ 79.89 प्रतिशत मतदान, प्रदेश में रहा पहले स्थान पर

धमतरी। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। इस बार जिले में 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ। धमतरी जिले में पूरे प्रदेश में अनंतिम आकड़ों के अनुसार सर्वाधिक मतदान हुआ है। मतदान में सभी ने बढ़चढ़कर भाग लिया जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त अनंतिम आकड़ों के अनुसार धमतरी जिले में 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ। सिहावा विधानसभा में 78.20 , कुरूद में 82.6 एवं धमतरी में 78.8 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। विधान सभावार मतदान में कुरूद विधानसभा मतदान के मामले में प्रथम स्थान पर हैं। अनंतिम आकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कुरूद में सर्वाधिक मतदान हुआ है। मतदान के एक दिन पूर्व 16 नवंबर की दोपहर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत खल्लारी-गाताबाहरा एवं मादागिरी तिराहा के पास नक्सलियों ने दो जगह आइइडी ब्लास्ट किया। मतदान दल के सुरक्षित मतदान केंद्र खल्लारी पहुंचने के बाद ये ब्लास्ट किया गया। ब्लास्ट की घटना को धता बताते हुए जिलेवासियों ने मतदान में बढ़चढ़कर भाग लिया। धमतरी जिले में सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह नौ बजे तक पहले घंटे में केवल 4.27 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। धमतरी विधानसभा में 4.30 प्रतिशत, कुरूद विधानसभा में 4.20 एवं सिहावा विधान सभा क्षेत्र में 4.30 प्रतिशत मतदान हो पाया था। सुबह 11 बजे तक जिले में 13.79 प्रतिशत मतदान हुआ था। धमतरी में 14.10, कुरूद में 15.20 एवं सिहावा में 11.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। दोपहर एक बजे तक जिले में 42.26 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सिहावा में 41.70, कुरूद में 41.80 एवं धमतरी विधानसभा में 43.30 मतदान हुआ था। दोपहर तीन बजे तक जिले के मतदान का आकड़ा बढ़कर 65.33 प्रतिशत तक पहुंच गया। सिहावा में 65.30, कुरूद में 66.40 एवं धमतरी विधानसभा में 64.30 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

Tags:

About The Author

Latest News

पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता
रायबरेली। आई.एम.ए. एकादश के डा. आशीष के 53 एवं टोनी के 35 रन की शानदार पारी की बदौलत एडवोकेट कप...
जिला स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं के आयोजन- जिलाधिकारी
चकबंदी वादों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी की अभिनव पहल, ग्राम अदालत में चकबंदी वादों का होगा निस्तारण
महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म किया जाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात - रज्जू खान      
दिवंगत शिक्षक की धर्मपत्नी को सौंपा गया 40 लाख का चेक
कांग्रेस पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव पर सात लाख रुपये लेने का लगाया आरोप
डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी; एनाबेल सदरलैंड पर लगी ऊंची बोली, 2 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा