नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान बिजनौर में नामांकित 132 छात्रों में 93 छात्र मिले उपस्थित
By Harshit
On
- प्रधानाध्यापक शिप्रा श्रीवास्तव को विद्यालय में व्हाइट बोर्ड लगाने , रंगाई पुताई कराने के लिए किया गया निर्देशित
सरोजनीनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश द्वारा शनिवार को विकासखंड सरोजिनी नगर के प्राथमिक विद्यालय बिजनौर द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय शाहीन पुरवा का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय बिजनौर में नामांकित 132 छात्रों में 93 छात्र उपस्थित पाए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों को कक्षा शिक्षण भी कराया गया तथा उनसे बातचीत करते हुए पढ़ाई में मेहनत करने को प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापक शिप्रा श्रीवास्तव को विद्यालय में व्हाइट बोर्ड लगाने तथा विद्यालय की रंगाई पुताई कराने हेतु निर्देशित किया गया।
विद्यालय में दिव्यांग शौचालय अभी निर्मित नहीं है । इसके लिए पार्षद से वार्ता करते हुए दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। गणित विषय में कक्षा 5 के छात्रों का के बीच शिक्षण कार्य करते हुए अपेक्षित दक्षता नहीं पाई गई जिस पर प्रधानाध्यापक को गणित शिक्षण के प्रति विशेष प्रयास करने का निर्देशित करते हुए 15 दिवस के अंदर अपेक्षित प्रगति आख्या से अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय शहीन पुरवा में नामांकित 152 में 101 छात्र उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक मीना सिंह एवम संकुल शिक्षक श्रीमती नाजिया को विद्यालय की रंगाई पुताई, तथा कायाकल्प के अवशेष कार्य 10 दिन के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया.। विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता के प्रति संतोष जाहिर करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु अनुपस्थित छात्रों के अभिभावक से दैनिक वार्ता एवं रजिस्टर बनाने हेतु निर्देश दिया गया।
Tags: Sarojininagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां