लविवि दीक्षांत को लेकर हुई समीक्षा बैठक

लविवि दीक्षांत को लेकर हुई समीक्षा बैठक

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के मंथन कक्ष में कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने 06 दिसंबर को होने वाले 66वें दीक्षांत समारोह के संबंध में एक विस्तृत बैठक की। दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर संबंधित विभिन्न व्यक्तियों से सूचना प्राप्त की और उसका पीपीटी प्रेजेंटेशन भी देखा।
 
पंडाल की व्यवस्था, तत्पश्चात कुलाधिपति एवं राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल का आगमन और कार्यक्रम का मिनट टू मिनट विवरण, कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में शोभायात्रा का निकलना और उसका मंच पर पहुंचना, मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, उनके माता-पिता/अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, मंच की साज-सज्जा, मंच के सम्मुख बड़ी रंगोली, महाविद्यालयों से आने वाले प्राचार्य, मंच पर माननीय कुलाधिपति और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मुख आवश्यक सामानों की सूची आदि के बारे में विस्तृत चर्चा हुई और उसके संबंध में संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक दिशा निर्देश कुलपति ने दिए। कुलपति जी ने यह भी निर्देश दिया कि इस समारोह में कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को उनके अनुभव का प्रमाण पत्र भी दिया जाय।
 
 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां