नगर निगम का टैक्स इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

नगर निगम का टैक्स इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी में एंटी करप्शन टीम ने अभी हाल में एक चौकी प्रभारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रही है। इसी का परिणाम है कि शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के टैक्स इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मामले में एक पीड़ित को लगातार परेशान किया जा रहा था।एंटी करप्शन की टीम ने नगर निगम के ऐशबाग जोन दो आफिस से टैक्स इंस्पेक्टर सुबोध वर्मा को गिरफ्तार किया है। पीड़ित से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। टीम ने 8000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। 

 
 
Tags: lucknow

About The Author