अब नहीं आएंगे फ्रॉड वाले कॉल्स, Truecaller लाया AI Spam Filter फीचर

अब नहीं आएंगे फ्रॉड वाले कॉल्स, Truecaller लाया AI Spam Filter फीचर

नई दिल्ली। देश के करोड़ों मोबाइल फोन यूजर्स दिन भर आने वाले फ्रॉड यानी फर्जी कॉल्स से परेशान हैं। फर्जी कॉल्स के कारण कई बार लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पिछले दिनों टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने भी टेलीकॉम कंपनियों को फर्जी कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। थर्ड पार्टी कॉलर आईडी ऐप Truecaller ने यूजर्स के फोन पर आने वाले फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए AI फिल्टर रोल आउट किया है।

Truecaller का यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया है। ऐप में Max प्रोटेक्शन के नाम से यह फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स के स्मार्टफोन पर किसी भी तरह का फ्रॉड या फर्जी कॉल नहीं आएगा। ट्रू कॉलर का यह फीचर हालांकि केवल पेड यूजर्स यानी प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए लाया गया है।

इस तरह इनेबल करें AI Spam Filter
Max फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप लॉन्च करना होगा।
इसके बाद सेटिंग्स में जाकर Block पर जाना होगा। वहां उन्हें यह नया Max फीचर दिखेगा।
पहले यहां केवल दो ही ऑप्शन Off और Basic दिखाई देते थे।
जब यूजर्स इसे Off कर देंगे तो उनके नंबर पर अनफिल्टर्ड कॉल्स यानी सभी कॉल्स आएंगे।
Basic ऑप्शन चुनने के बाद केवल उन नंबरों से आने वाले कॉल्स ब्लॉक होंगे, जिन्हें कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है।
नए Max वाले ऑप्शन को इनेबल करने के बाद यूजर्स को किसी भी संदिग्ध नंबर से कॉल नहीं आएगा।
ध्यान रहे कि यह फीचर Truecaller के लेटेस्ट वर्जन में दिखेगा और केवल पेड सब्सक्राइबर्स ही इसे यूज कर पाएंगे।
Truecaller ने इस फीचर को रोल आउट करने से पहले कई तरह के एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया है। इस फीचर को केवल Android यूजर्स के लिए लाया गया है। iOS पर किसी भी तरह के थर्ड पार्टी कॉलर आईडी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

Tags: CALL

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
मेष  लवमेट के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। करियर को लेकर किसी से अधिक सलाह लेना उचित नहीं है।सभी...
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति
योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी...
विमान ईंधन में 7.5 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, कमर्शियल सिलेंडर में 58 रुपये की कटौती