स्कूली छात्रा का स्कूल जाते दिन दहाड़े अपहरण
जशपुर /रायपुर।जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लोदाम चौकी क्षेत्र के लोखंडी गांव में स्कूल जा रही 11वीं कक्षा की छात्रा का बुधवार को कुछ यूवकों ने अपहरण कर लिया है। छात्रा सहेली के साथ पैदल स्कूल जा रही थी। तभी सफेद कार से आए युवकों ने रास्ता रोका फिर उसे जबरदस्ती कार पर बैठाकर साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्कूली छात्रा के दिन दहाड़े अपहरण के बाद जशपुर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। छात्रा के अपहरण की यह घटना आज दोपहर 11 बजे की ब है।स्कूली छात्रा अपनी एक सहेली साथ स्कूल जा रही थी तभी बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले युवती को फिल्मी स्टाईल में जबरन गाड़ी में बैठा लिया और मौके से भाग निकले। इस बीच अपहृत युवती की सहेली किसी तरह बच निकली और शोर मचाने लगी लेकिन तब तक आरोपित मौके से फरार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि अपहृत युवती की सहेली से घटना के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।अब तक की पूछताछ में आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है।उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मामला अपहरण का ही हो। फिलहाल पुलिस ने जिले में चारों ओर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
टिप्पणियां