13 वा प्रभात फेरी वार्षिक महोत्सव
By Anil Sharma
On
हाथरस (संजय पाठक)। मंदिर ठाकुर कन्हैयालाल मंदिर समिति के तत्वाधान में भव्य प्रभात फेरी का 13 वां वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री राधा कृष्ण श्री गणेश श्री कृष्णा आदि झांकियां मंत्र मुग्ध कर रहीं थी, वहीं बेंडो की भगतीमयी धुनों पर भक्तगण थिरकते नजर आए राधा रानी बिहारी जी तथा कन्हैया लाल की जय घोषों से बाजार गुंज्यमान रहे।

जगह-जगह प्रभात फेरी का बाजार में स्वागत किया गया तथा मिष्ठान वितरण किया गया। प्रभातफेरी का नजीहाई बाजार, घंटाघर, बेनीगंज, रामलीला मैदान, कमला बाजार, लोहट बाजार होते हुए मंदिर प्रांगण रूई की मंडी में समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से पप्पू पुजारी, चेतन शर्मा, देवेश कौशिक, महेंद्र वार्ष्णेय मसाले वाले, गोपाल वार्ष्णेय, गोविंद वार्ष्णेय, महेंद्र ठेकेदार, महेश चंद, हरि मोहन, दिनेश कटारा, चिराग पाठक आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां